आईआईटी दिल्ली एक स्पेशल कोर्स शुरू करने जा रहा है. संस्थान अपने सतत शिक्षा कार्यक्रम (Continuing Education Program) के तहत जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Generative Artificial Intelligence) में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों (Working Professionals) को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अत्याधुनिक तकनीकों (Cutting Edge Technologies) में प्रोफिशिएंसी प्रोवाइड करने के मकसद से डिजाइन किया गया है. यहां जानिए आईआईटी दिल्ली के इस कोर्स से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स…
इस प्रोग्राम का उद्देश्य बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) जैसे GPT, BERT और T5 पर बेस्ड है. प्रतिभागी विज़न-लैंग्वेज मॉडल (VLM), रीइन्फोर्समेंट लर्निंग विद ह्यूमन फीडबैक (RLHF) और एथिकल एआई प्रथाओं जैसे लेटेस्ट डोमेन के बारे में पढ़ेंगे.
कार्यक्रम छह प्रमुख मॉड्यूल में विभाजित है, जिसमें मशीन लर्निंग (एमएल) के गणितीय आधार, प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी), टेक्स्ट और विज़न के लिए जनरेटिव एआई और रिस्पॉन्सिबल एआई शामिल हैं.
पाठ्यक्रम के दौरान प्रतिभागी पायथन, न्यूमपी, पांडा, पायटॉर्च और टेन्सरफ्लो जैसे लोकप्रिय टूल्स का उपयोग करना सीखेंगे. एनएलपी अनुप्रयोगों में एनएलटीके और स्पासी जैसे फ्रेमवर्क का भी इस्तेमाल सिखाया जाएगा.
कामकाजी पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया यह प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) प्रारूप में लाइव ऑनलाइन सत्र प्रदान करता है. इनमें केस स्टडी, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट शामिल हैं, ताकि प्रतिभागियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके.
प्रोग्राम के दौरान पार्टिसिपेंट्स को आईआईटी दिल्ली में एक दिवसीय कैंपस इमर्शन का अनुभव भी मिलेगा. यह सत्र व्यक्तिगत बातचीत और विशेष शैक्षणिक अवसर प्रदान करेगा. इस प्रोग्राम के लिए आवेदन 11 फरवरी 2025 तक खुले हैं. कोर्स की कुल फीस 1.69 लाख रुपये (प्लस टैक्स) है. जबकि, आवेदन शुल्क 1,180 रुपये है. इसकी क्लासेस 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी.