पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर! लाइन में लगने की जरूरत नहीं!
दिल्ली- दिल्ली में जल्द ही मॉल में शराब बिकने लगेगी. क्रिसमस से पहले एक्साइस विभाग शहर के मॉलों में शराब की दुकानों को फिर से खोलने की योजना बना रहा है. दिल्ली में नए साल और क्रिसमस के दौरान शराब की खपत काफी ज्यादा हो जाती है. एक हफ्ते तक फेस्टिव सीजन के दौरान सरकार को रेवेन्यू भी काफी मिलता है. यही वजह है कि पिछली योजना के तहत मॉल्स में ऐसी 40 से ज्यादा दुकानें खुली थीं.
राजधानी दिल्ली में रहने वाले पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार ने शहर में कुछ और प्रीमियम दुकानें खोलने का फैसला किया है. हां, ये दुकानें मॉल्स में खोली जा सकती हैं. इसका फायदा यह होगा कि कस्टमर आराम से घूमते हुए जाएंगे और अपनी पसंदीदा ब्रांड आराम से खरीद लेंगे. इससे वे काउंटर पर लंबी लाइनों में लगने से बच जाएंगे. मॉल में न लाइन में लगने की जरूरत होगी और न अपने पसंद का ब्रांड मांगने की जरूरत.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि चार सरकारी निगमों से लोकेशन और किराये वाली जगह तलाशने के लिए कहा गया है, जहां ये प्रीमियम लिकर शॉप खोली जा सकें. दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ये दुकानें काफी बड़ी होंगी और यहां भारतीय और विदेशी लिकर ब्रांड उपलब्ध होगी.’
प्रीमियम शॉप का कॉन्सेप्ट 2021-22 की उस एक्साइज पॉलिसी में आया था जिसे वापस लिया जा चुका है. नवंबर 2021 और अगस्त 2022 के बीच कुछ प्रीमियम दुकानें केवल महिलाओं के लिए भी चली थीं. यहां ग्राहकों को लिकर शॉपिंग का काफी अच्छा अनुभव मिला था.
सब कुछ ठीक रहा तो क्रिसमस से पहले दिल्ली में यह व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी. क्रिसमस के समय शराब की खपत भी काफी बढ़ जाती है जिससे सरकार को राजस्व का फायदा होगा.