दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके बचाई इज्जत, हार के साथ बढ़ी पंजाब किंग्स की मुश्किलें!

PBKS vs DC: IPL 2025 का 66वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां पर पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स टीम की चुनौती थी. मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 6 विकेट से करके मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ दिल्ली ने अपनी इज्जत बचाई और पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी है.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 28 रन बनाए. हालांकि प्रियांश आर्या सिर्फ 6 रन ही बना पाए. जोश इंग्लिस ने 32 रन तो वहीं नेहाल वढेरा ने 16 रन जोड़े. कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभालते हुए 53 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए मार्कस स्टोइनिस ने भी 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम 206 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट तो वहीं विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
207 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने 35 रन तो वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 23 रन बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर ने 44 रनों की शानदार पारी खेली. अंत में समीर रिजवी ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 5 छक्के भी जड़े.
इसी के साथ दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सम्मान बचा लिया है. वहीं इस मुकाबले में हार के बाद पंजाब किंग्स का टॉप 2 में जाने का सपना बहुत ही मुश्किल हो गया है. हालांकि पंजाब किंग्स की टीम को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मई को खेलना है.