देश में कोरोना के कुल 3395 मामले, तमिलनाडु, कर्नाटक में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील!

Corona Live Cases In India: देश में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 30 मई को महाराष्ट्र में 84 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 681 पहुंच चुकी है। केरल में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 1,147 हो गई है। झारखंड में भी 2 नए मामलों के मिलने के बाद 3 एक्टिव केस हो चुके हैं।
यूपी के नोएडा में कोरोना के 14 नए केस। अबतक 57 एक्टिव केस की पुष्टि हुई। दिल्ली में कोरोना से हुई पहली मौत। यह मौत 60 वर्षीय महिला की हुई है, जिसकी हाल ही में पेट की सर्जरी हुई थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसकी मौत से पहले लक्षण नहीं मिले थे। मौत के बाद की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राजधानी में कुल मामले बढ़कर हुए 294।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को आश्वासन दिया है कि केंद्र किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में फिलहाल कुल कोरोना के मामले 2,710 पहुंच चुके हैं। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सभी अस्पतालों को तैयारियां जैसे कि बेड, दवाओं तथा उपचार के लिए सभी उपकरणों का स्टॉक रखना चाहिए।
महाराष्ट्र में 467 मामले, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि 22 मई को देश में 257 एक्टिव केस थे। 26 मई तक आंकड़ा 1,010 हो गया और 31 मई को देश में मरीजों की संख्या 3,395 पर पहुंच गया।
कर्नाटक सरकार ने राज्य में बढ़ते कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए शनिवार को एक गाइडलाइन जारी ककिया है। जिसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई रखने के लिए कहा है।
गाइडलाइन में में कहा गया है, “कर्नाटक में कोविड-19 मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि के मद्देनजर, राज्य संक्रमण को रोकने, मामलों का पता लगाने और देखभाल प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के माध्यम से कोविड-19 की निगरानी और प्रबंधन जारी रखे हुए है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें।”