‘इससे ज्यादा पास अलाऊ नहीं है डॉर्लिंग, ‘ स्टेज पर फैन से फ्लर्ट कर रहे थे शाहरुख खान!

Shah Rukh Khan Flirt: बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों दुबई में हैं. जहां पर वो एक प्राइवेट इंवेट में गए थे. इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख खान का वीडियो मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो में शाहरुख एक फैन के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान शाहरुख फैंस से कुछ पूछते हैं. फैन के जवाब के बाद शाहरुख खान कुछ ऐसा कहते हैं कि वीडियो मिनटों में वायरल हो गया.
शाहरुख से मिलने के लिए उनकी एक फीमेल फैन स्टेज पर आती है. शाहरुख खान हाथ में माइक पकड़े होते हैं तभी वो किंग खान से ‘आई लव यू’ कहती है. इसके बाद वो कहती है कि ‘एक डायलॉग सुनाओ. तभी शाहरुख कहते हैं बताओ किस स्टार का. तभी वो हसीना जवाब में कहती है नहीं आपका.’ इसके बाद वो शाहरुख अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कुछ ऐसा कह देते हैं कि वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है.
शाहरुख खान इस फैन से फ्लर्ट करते हुए अपनी फिल्म का फेमस डायलॉग बोलते हैं. तभी किंग खान कहते हैं- ‘मेरी आंखों में देखो..और पास और पास…इससे ज्यादा पास तो अलाऊ भी नहीं है डॉर्लिंग.’ ये कहते ही वो लड़की, खुद शाहरुख खान और वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.दुबई का शाहरुख का ये फ्लर्ट वाला वीडियो मिनटों में वायरल हो गया.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ है. एक्टर इन दिनों इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी है. इसमें किंग खान के साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी. इससे पहले शाहरुख खान बैक टू बैक 3 हिट फिल्में दे चुके हैं. जिसमें ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ शामिल है.