धर्ममध्‍यप्रदेश

MP से महाकुंभ में जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेने, जानें शेड्यूल!

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाला है. इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु एक दिन में शिरकत करेंगे और गंगा में स्नान करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को रेलवे तोहफा देने जा रहा है. रेलवे ने एमपी से यात्रियों के लिए 2 स्पेशन ट्रेने चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेने राजस्थान और रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होंगी और प्रयागराज होते हुए सीधे वाराणसी तक पहुंचेंगी.

ये स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलकर वाराणसी तक जाएगी. ट्रेन मध्यप्रदेश के मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां से होते हुए यूपी मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार से होकर वाराणसी पहुंचेगी.

रानी कमलापति स्टेशन से ये ट्रेन 16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 17 फरवरी और 20 फरवरी को चलेगी. वहीं  से ये ट्रेन- 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 7 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी. भोपाल से ट्रेन सुबह 11:10 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बनारस पहुंचेगी.

कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन राजस्थान के सोगारिया से वाराणसी तक चलेगी. ये स्पेशन ट्रेन राजस्थान के अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर से होते हुए मध्यप्रदेश के  रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां होते हुए उत्तरप्रदेश के मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार होते हुए वारणसी पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button