टेक्‍नोलॉजी

20 लाख कारें बेचकर Maruti ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं!

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL), ने अपने इतिहास में पहली बार कैलेंडर इयार में 20 लाख वाहनों के प्रोडक्शन का माइलस्टोन सेट कर दिया है. इससे मारुति सुजुकी भारत की एकमात्र वाहन निर्माता कंपनी बन गई है, जिसने पैसेंजर व्हीकल्स प्रोडक्शन में ये जोरदार अचीवमेंट हासिल किया है. इसके साथ ही, मारुति सुजुकी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की ग्लोबलऑटोमोबाइल प्रोडक्शन यूनिट्स में भी ये माइलस्टोन हासिल किया है.

एर्टिगा कंपनी के अत्याधुनिक मानेसर (हरियाणा) स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट से से 20 लाखवें वाहन के रूप में तैयार हुई है. इन 20 लाख वाहनों में से लगभग 60% हरियाणा में और 40% गुजरात में तैयार किए गए हैं. 2024 के कैलेंडर इयर के दौरान सबसे ज्यादा बनाई गई पांच कारें बलेनो, फ्रॉन्क्स, एर्टिगा, वैगनआर, और ब्रेज़ा रहे हैं.

मारुति सुजुकी मौजूदा समय में तीन मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करता है. दो हरियाणा (गुरुग्राम और मानेसर) में और एक गुजरात (हंसलपुर) में मौजूद है. इन प्लांट्स का टोटल इयरली प्रोडक्शन 23.5 लाख यूनिट्स का है. भारत और विश्व स्तर पर ऑटोमोबाइल की बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी अपने ग्लोबल प्रोडक्शन को 40 लाख यूनिट्स तक बढ़ाने की योजना बना रहा है.

इसके लिए, कंपनी हरियाणा के खरखौदा में एक नए ग्रीनफील्ड मैनुफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण कर रहा है. खरखौदा प्लांट का निर्माण कार्य प्लान के हिसाब से आगे बढ़ रहा है. इसकी पहली यूनिट जिसकी इयरली कपैसिटी 2.50 लाख यूनिट्स होगी, 2025 में चालू होने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button