
महाकुंभ के आयोजन की दुनियाभर में चर्चा है. यहां पर रोजाना श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बन रहा है. दुनियाभर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं. इसी बीच, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में सभी लोग धर्म पर विश्वास करते हैं. गंगा में बड़ी संख्या में लोग स्नान करने जाते हैं, वहां गंदगी रहती होगी. ऐसे तो वहां बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल जाएंगी, ऐसा नहीं होना चाहिए.
पूर्व राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि कुंभ में स्नान करने से मेरा पाप धुल जाएगा, ऐसा उनकी धारणा है. ये कोई गलत बात नहीं, लेकिन उसका इंतजाम जिस ढंग से करना चाहिए वैसा नहीं हुआ. जिस प्रकार हज में व्यवस्थाएं की जाती हैं. वहां बड़ा इंतजाम होता है. वैसी व्यवस्था कुंभ मेले में भी होनी चाहिए. स्नान की व्यवस्था सही से की जानी चाहिए. बीमार लोग बिना चेकअप के स्वस्थ लोगों के साथ स्नान करेंगे तो स्वस्थ लोगों को भी बीमारी हो सकती है. आगे बोलते हुए कहा कि मेरा कुंभ को लेकर कोई विरोध नहीं है. लेकिन करोड़ों लोग एक साथ नहाएंगे तो खुद बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले को एकता का संदेश देने वाला बताया. इसके अलावा कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष की तरह है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है और इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं होनी चाहिए
आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि दुनिया के अंदर अन्य संप्रदाय हो सकते हैं, उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म तो एक ही है और वह है सनातन धर्म. यही मानव धर्म है. भारत में जितनी भी उपासना विधियां हैं वह अलग पंथ और संप्रदाय से भले ही जुड़ी हों, लेकिन निष्ठा और आस्था सब की सनातन धर्म से जुड़ी हुई है. सबका उद्देश्य तो एक ही है.