राज्‍य

शिवसेना के निमंत्रण पत्र में एकनाथ शिंदे का नाम नहीं, तो क्या महाराष्ट्र में अभी बाकी है महा-ट्विस्ट!

महाराष्ट्र स्थित मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में नई सरकार का शपथ होना है. देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की चर्चा है लेकिन आखिरी दौर तक ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक मजेदार बात सामने आ रही है कि शिवसेना के निमंत्रण पत्र में एकनाथ शिंदे का नाम नहीं है सिर्फ फडणवीस का नाम लिखा है. उधर एनसीपी के निमंत्रण पत्र में अजीत पवार का नाम साफ-साफ लिखा है. इसका मतलब तो यही है कि अभी भी एकनाथ शिंदे का प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम अभी भी जारी है. इस बात को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि शिंदे लगातार गृह विभाग की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इसलिए ये प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम अभी भी जारी है. इन सबके बीच शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लें. उन्होंने तो यह भी कह दिया कि अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो हम में से भी कोई मंत्री नहीं बनेगा.

उधर मुंबई के आजाद मैदान पर होने वाला शपथ ग्रहण के लिए नेता पहुंच रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुंबई पहुंच चुके हैं. इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी गुरुवार को मुंबई पहुंचे. वे भी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. सिन्हा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से पहले मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणपति के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. शपथ ग्रहण शाम को साढ़े पांच बजे होना है.

वहीं शपथ ग्रहण से पहले महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबा देवी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां और दर्शन और पूजन किए. इसके बाद वह यहां से घर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि मुंबा देवी से पहले फडणवीस सिद्धिविनायक पहुंचे थे और बप्पा के दर्शन किए थे. शपथग्रहण में मुंबई के सभी बड़े उद्योगपतियों, उन फिल्मी सितारों जिन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया गया था. इसके साथ कुछ साधु-संतों और लाडकी बहना योजना के लाभार्थियों को भी न्योता दिया गया है.

Related Articles

Back to top button