राज्‍य

Delhi Metro का केबल काटकर ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी ट्रेनों की रफ्तार!

 मोतीनगर और कीर्तिनगर के बीच चलने वाली मेट्रो गुरुवार देरी से शुरू हुई बताया जा रहा है कि केबल चोरी होने की वजह से  ब्लू लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस देरी से चलीं. एक्स पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने मुसाफिरों को सूचित किया कि यह समस्या आज रात परिचालन घंटों के बाद ही हल हो जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रभावित लाइन पर आज दिन में ट्रेनें सीमित रफ्तार से चलेंगी, जिसकी वजह से मुसाफिरों को देरी का सामना करना पड़ सकता.

दिल्ली मेट्रो की तरफ जारी किए गए एक बयान में कहा,’मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की वजह से ब्लू लाइन पर सर्विसेज में देरी हुई है. असुविधा के लिए खेद है. मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन घंटों के समाप्त होने के बाद ही ठीक हो जाएगी. चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें सीमित गति से चलेंगी, इसलिए सर्विसेज में कुछ देरी होगी. दिल्ली मेट्रो ने मुसाफिरों से कहा,’यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के मुताबिक बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा.’

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले अगस्त में भी रेड लाइन पर इसी तरह की चोरी की खबर सामने आई थी. उस घटना के दौरान झिलमिल और मानसरोवर पार्क स्टेशनों के बीच सिग्नल केबल चोरी हो गई थी, जिससे दिलशाद गार्डन से शाहदरा रूट पर सेवाएं प्रभावित हुई थीं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल के हवाले से बताया था कि केबल चोरी की कोशिश की वजह से सिग्नलिंग केबल को नुकसान पहुंचा है. जिसकी वजह से प्रभावित स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित गति से चल रही हैं

Related Articles

Back to top button