डोनाल्ड ट्रंप-एलन मस्क का विवाद खत्म होने के मिले संकेत, टेस्ला CEO ने पोस्ट का दिया ऐसा जवाब

Donald Trump Vs Elon Musk : यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। दो घनिष्ठ दोस्त एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ (OBBBA) 2025 को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क आमने-सामने आ गए। मस्क ने इस बिल का खुलकर विरोध किया, जो ट्रंप को पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों दोस्त के रिश्ते बिगड़ गए और उनके रास्ते अलग-अलग हो गए। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को मिले कॉन्ट्रेक्ट और सब्सिडी को खत्म करने की धमकी दी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अब मस्क से कोई भी बातचीत नहीं करेंगे और फिर से उन्हें मिले सरकारी अनुबंधों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह अधिक रकम बताई है। उन्होंने कहा कि मस्क टेस्ला के बारे में सोचें, क्योंकि वे उनके साथ बेहतर कर सकते हैं।
इस बीच एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नाम ‘द अमेरिका पार्टी’ होगा। साथ ही मस्क ने ट्रंप पर निजी हमले करते हुए पोस्ट कर दावा किया कि जेफ्री एप्स्टीन फाइल्स में ट्रंप का भी नाम है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
पर्शिंग स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट के सीईओ विलियम अल्बर्ट एकमैन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का समर्थन करता हूं और उन्हें देश के लाभ के लिए शांति स्थापित करनी चाहिए। ट्रंप-मस्क अलग होने की तुलना में एक साथ अधिक मजबूत हैं। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि आप गलत नहीं हैं। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तनाव खत्म हो सकता है।