देशराज्‍य

ये मौसम का जादू नहीं कहर है.. दिल्ली के शीतलहर में घुला प्रदूषण!

भारत में दिसंबर का महीना ठंड के चरम पर पहुंच चुका है. उत्तर भारत के लोग सर्द हवाओं, घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण से जूझ रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने निचले इलाकों की ठंड को और बढ़ा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में तो यह मौसम प्रदूषण की चादर से और भी गंभीर हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है. आइए पूरे देश का हाल जानते हैं कि आखिर लोग किस तरह के मौसम का अहसास कर रहे हैं. मौसम विभाग ने क्या कहा है ये भी समझ लेते हैं.

असल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 451 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में AQI 470 के पार पहुंच गया. इसके साथ ही घने कोहरे ने दृश्यता को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और घने कोहरे की चेतावनी दी है
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने हिमाचल के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. 27 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बर्फबारी और बढ़ेगी.

Related Articles

Back to top button