झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन चौथी बार, मुख्यमंत्री
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन चौथी बार आज यानी कि 28 नवंबर की शाम 4:00 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे. हेमंत सोरेन ने इस बार के शपथग्रहण समारोह में पक्ष से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है. इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण जारी एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आदेश के मुताबिक रांची के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे. बांग्लादेश से इस समय की बड़ी खबर आ रही है कि कट्टणपंथियों की भीड़ ने किशोरगंज में एक हिंदू परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है पति-पत्नी के साथ उनके दो मासूम बच्चों को भी कट्टणपंथियों ने बेरहमी से मार डाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 वर्षीय जॉनी बिस्वास को फांसी लगाई है. इसके अलावा उनकी पत्नी की गला काटकर हत्या की गई है. वहीं दो मासूम बच्चों का कत्ल गला दबाकर किया गया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए स्थानीय अदालत के 19 नवंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.CJI न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ कल संभल जामा मस्जिद की याचिका पर सुनवाई करेगी.
हेमंत सोरेन के झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उनकी पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने कहा,’यह झारखंड के लोगों द्वारा दिया गया जनादेश है और हमने इसे खुशी से स्वीकार किया है. अभी भी बहुत सारी चुनौतियां हैं.
बांग्लादेश मुद्दे पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा,’बांग्लादेश में स्थिति पहले जैसी नहीं है. भारत के बांग्लादेश की पहले से चुनी गई सरकार के साथ अच्छे संबंध थे. भारत और बांग्लादेश में एक समानता थी कि सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रहते थे. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की वर्तमान स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है.