किसान भाइयों को खूब पसंद आ रहा है ये नया कृषि यंत्र, कम लागत में देता है
गोंडा में किसानों के लिए रोटावेटर एक उपयोगी कृषि यंत्र साबित हो रहा है. यह यंत्र खेतों की जुताई और तैयारी के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इसके उपयोग से किसानों को कई फायदे मिलते हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान निजी फार्म के मालिक विधु अग्रवाल बताते हैं कि ये रोटावेटर दूसरे रोटावेटर के मुकाबले काफी अच्छा है, क्योंकि इससे डीजल की बचत होती है. विधु बताते हैं कि इस रोटावेटर का प्राइस 1 लाख 12 हजार रुपए है. इस पर 6 हजार रुपए का डिस्काउंट किसान भाइयों को दिया जा रहा है.
वे आगे बताते हैं कि रोटावेटर पर सरकार की तरफ से 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए किसान भाई को ऑनलाइन ही प्रक्रिया पूरी करनी होती है. उसके बाद लकी ड्रा होता है. अगर लकी ड्रा में किसान भाई का नाम आता है तो उसे 50% की छूट मिलती है. अगर किसान भाई के खेत में घास, खरपतवार अधिक है तो कल्टीवेटर से कई बार जुताई करनी पड़ती है. वहीं रोटावेटर से एक या दो बार जुताई करने से खेत के सारे खरपतवार दूर हो जाते हैं. कल्टीवेटर के मुकाबले रोटावेटर में समय भी कम लगता है और डीजल की बचत भी होती है.
रोटावेटर से खेत की जुताई और मिट्टी का समतलीकरण जल्दी और कुशलता से होता है. यह मिट्टी को भुरभुरा बनाकर खेत को बुवाई के लिए बेहतर तरीके से तैयार करता है. इसके उपयोग से किसानों को कम मेहनत में अधिक कार्य करने में मदद मिलती है. इससे बार-बार जुताई की आवश्यकता नहीं होती, जिससे डीजल और अन्य खर्चों की बचत होती है.
विधु अग्रवाल बताते हैं कि रोटावेटर की 1 साल का वारंटी होती है. अगर किसी किसान भाई के रोटावेटर में 1 साल के अंदर किसी भी प्रकार की कमी आती है तो उसको हमारे यहां से कुशल कारीगर के द्वारा सही किया जाता है. किसान की समस्या का तुरंत निदान किया जाता है.