WHO Global Internship Programme: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो अपनी स्किल्स को निखारने और प्रोफेशनल लाइफ में एक दमदार शुरुआत करना चाहते हैं. यह प्रोग्राम न केवल टेक्निकल और प्रशासनिक क्षेत्रों की जानकारी प्रदान करता है, बल्कि स्टूडेंट्स को रियल ग्लोबल वर्क एक्सपीरियंसभी देता है.
इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में पब्लिक हेल्थ, मेडिकल, सोशल साइंसेज, मैनेजमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन या कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में यूजी या पीजी कोर्स में नामांकित होना चाहिए.
आवेदकों को डब्ल्यूएचओ के असाइनमेंट कार्यालय की कम से कम एक कार्यशील भाषा में दक्ष होना चाहिए. साथ ही, उनके पास डब्ल्यूएचओ सदस्य राष्ट्र का वैध पासपोर्ट होना चाहिए.
डब्ल्यूएचओ ग्लोबल इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक करियर वेबसाइट पर जाकर “स्टेलिस” नामक ऑनलाइन भर्ती प्रणाली के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया में आवेदनों की समीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल हैं. इंटरव्यू के दौरान लिखित परीक्षा भी ली जा सकती है.
इंटर्नशिप की अवधि कम से कम 6 सप्ताह और अधिकतम 24 सप्ताह की होती है. यह अवधि डब्ल्यूएचओ की टेक्निकल यूनिक की जरुरतों के अनुसार तय की जाती है.
इस प्रोग्राम में छात्रों को वास्तविक कार्य का अनुभव मिलता है.
वैश्विक स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलता है.
इंटर्न्स को करियर के शुरुआती फेज में ही एक प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने का मौका मिलता है.