राज्‍य

दिल्ली-NCR में 8 घंटों से झमाझम बारिश, कश्मीर में बर्फबारी, जानिए अन्य राज्यों में कैसा है मौसम

Delhi Weather- दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, साथ ही चलने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दिन में और ज्यादा बारिश का होने अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क से दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा है.

राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग में वेधशाला ने सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच 1.8 मिमी बारिश और उसके बाद सुबह 8:30 बजे तक 7.3 मिमी बारिश दर्ज की. पालम मौसम केंद्र ने 11.3 मिमी बारिश दर्ज की, इसके बाद लोधी रोड में 6.8 मिमी और पूसा में 5.5 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता 202 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. गुरुवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी है. सहारनपुर, हरिद्वार, शामली, संभल, अमरोहा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट हैं. जबकि बिजनौर, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कुछ अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट है.

राजस्थान के भी कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, अल्वर, सीकर, टोंक और अजमेर जैसे जिलों में ऑरेंज, जबकि भीलवाड़ा, बूंदी, झुनझुनूं,नौगार जैसी जगहों पर IMD की तरफ से येलो अलर्ट दिखाया गया है.

वहीं अगर पंजाब की तरफ देखें तो लगभग सभी जिलों में दोनों अलर्ट जारी है. लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, पटियाला में समेत कुछ और जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. जबकि मोगा, फीरोजपुर, मुक्तसर में येलो अलर्ट जारी किया गया

Related Articles

Back to top button