राज्‍य

सैफ अली खान पर अटैक के बाद हमलावर ने बदले थे कपड़े, CCTV में कैद हुआ हुलिया, इधर करीना कपूर का बयान दर्ज!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मामले में एक और तस्वीर हमलावर की सामने आई है. सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर हमला करने वाले संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. क्लिप में नजर आ रहा व्यक्ति को सैफ पर हमला करने वाला ही बताया जा रहा है. जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं अस्पताल से एक्टर का हेल्थ अपडेट सामने आया है. उन्हें अब स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सर्जरी 6 घंटे चली थी.

सामने आई क्लिप में संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर नए कपड़े नीली शर्ट में देखा गया. सजबकि सैफ के घर से आई सीसीटीवी फुटेज में वह काले कपड़े और गले में गमच्छा डाले दिख रहा था. अब नए क्लिप में वह नीली शर्ट पहने हाथ बांधे नजर आ रहा है. साथ ही काले रंग का एक बैग भी कैरी किया हुआ है. वहां करीना कपूर का बयान दर्ज करने भी पुलिस पहुंचीं. अब इस मामले में एक बार फिर करीना कपूर से पूछताछ हुई है.

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने सैफ अली खान की सेहत के बारे में जानकारी दी. डॉ. नितिन डांगे ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह हमला हुआ थाय इसके बाद उन्हें पौने तीन बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक घाव था, जो काफी गहरे थे. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे. साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था. हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे.”

Related Articles

Back to top button