दिवाली पर पटाखे जलाए तो दिल्ली पुलिस पकड़ ले जाएगी,हाई अलर्ट पर हैं!
दिल्ली- हैप्पी दिवाली! देश-दुनिया में आज दीपोत्सव की धूम रहेगी. राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर साल की तरह इस साल भी दिवाली भारतीय सैनिकों के साथ मनाने की उम्मीद है. हालांकि, पीएम इस बार कहां दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, अभी उस लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है. मोदी पीएम बनने के बाद हर साल सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाते आए हैं.
आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और देश इस दिन को ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने यहां आयोजित ‘एकता दिवस परेड’ में हिस्सा लिया और एकता की शपथ दिलाई. गुरुवार (31 अक्टूबर) को देश की इकलौती महिला पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर सुरक्षा कड़ी की, पटाखे जलाने के खिलाफ निगरानी बढ़ाई- दिल्ली पुलिस शहर में पटाखे जलाये जाने के खिलाफ कड़ी नजर रख रही है और खुफिया जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिवाली के अवसर पर शहर में पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और सरकारी अधिकारियों की कुल 377 टीम तैनात की गई हैं. उन्होंने PTI को बताया, ‘त्योहार के दौरान पटाखे जलाते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’ पटाखों पर प्रतिबंध का पालन हो, इसे देखते हुए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर को शहर में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अगले साल एक जनवरी तक प्रभावी रहेगा.