देश

पहलगाम आतंकी हमले से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का निकला कनेक्शन, कई वीडियो किए थे शूट!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि ज्योति आतंकी हमले से करीब 3 महीने पहले श्रीनगर के रास्ते पहलगाम पहुंची थी। इस दौरान ज्योति ने वहां कई वीडियो भी शूट किए। यहां तक कहा जा रहा है कि ज्योति आतंकी हमले वाली जगह पर भी गई थी। फिलहाल हिसार पुलिस ने ज्याेति द्वारा शूट की गई सभी वीडियो को जांच के लिए कब्जे में लिया हुआ है।

पहलगाम में हुए हमले के तार भी ज्योति से जुड़ रहे हैं। दरअसल, ज्योति पहलगाम आतंकी से पहले जनवरी के महीने में पहलगाम गई थी। इस दौरान ज्योति ने श्रीनगर के बाद पहलगाम में कई फोटो और वीडियो शूट किए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन फोटो और वीडियो पर पाक के कई लोगों के कमेंट भी सामने आए हैं। पुलिस पाक के इन लोगों की भी जानकारी हासिल करनी की कोशिश कर रही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि इस सरकार की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाते हैं। मुझे पता है कश्मीर में हर चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात है। अगर तब भी ये पहलगाम हमला हुआ है, तो कहीं हम भी दोषी हैं।

इस वीडियो में ज्योति ने आगे कहा कि अगर कोई आतंकियों का समर्थन कर रहा है तो वह भारतीय नहीं है और इस हमले के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं, हम सभी जिम्मेदार हैं। यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button