कश्मीर, हिमाचल समेत 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट, मकर संक्रांति के बाद अचानक बदलेगा मौसम!
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर लगभग 17 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 9 राज्यों में बारिश के चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर 16 से 19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान जाहिर किया गया है. इससे पहले सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोहरे के चलते 21 ट्रेनें लेट रहीं. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सुबह मांपे गए तापमान के मुताबिक 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक तक घाटी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि कश्मी में 18 जनवरी तक बादल छाए रहने क अनुमान है, हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. 15 और 16 जनवरी को ऊंचाई वाली जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है.
कश्मीर इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर समय होता है. 21 दिसंबर से शुरू हुए 40 दिनों के ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. ‘चिल्ला-ए-कलां’ 30 जनवरी को खत्म होता है, उसके बाद 20 दिनों का ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिनों का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ होता है. इस अवधि में ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में 16-19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों शिमला, जुब्बड़हट्टी और बिलासपुर में पाला जमा देखा गया जबकि सुंदरनगर में घना कोहरा छाया रहा और मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा. एक से 13 जनवरी तक सर्दियों के मौसम में बारिश की कमी 81 प्रतिशत रही, क्योंकि इस अवधि के दौरान राज्य में 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सामान्य बारिश 25.5 मिलीमीटर होती है.
प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच IMD ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह प्रयागराज में घना कोहरा नजर आएगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि आज यानी 14 जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मकर संक्रांति के पर्व पर भी राज्य में कड़ाके की ठंड या शीतलहर चलने की संभावना नहीं है.