Uncategorized

ईरान के साथ युद्ध पर बोले ट्रंप – कुछ भी हो सकता है! तो तबाही के बेहद करीब है दुनिया?

डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन इससे पहले ही उन्‍होंने अपने अगले कार्यकाल को लेकर कई महत्‍वपूर्ण बयान दे दिए हैं. इसमें अप्रवासियों का मुद्दा, रूस-यूक्रेन युद्ध, टैरिफ आदि कई मुद्दे शामिल हैं. अब उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में ईरान के साथ युद्ध को लेकर भी अपनी मंशा साफ कर दी है. ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्‍या उनके अगले कार्यकाल में ईरान के साथ युद्ध हो सकता है तो ट्रंप ने कहा – कुछ भी संभव है.

अमेरिकी सरकार के अनुसार, ईरान के एलीट इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद ट्रंप ने ईरान को धमकी दी थी. हालांकि ईरान ने ऐसी किसी भी कोशिश के दावे से साफ इंकार किया है.

लिहाजा हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब टाइम के साथ एक साक्षात्कार में उनके अगले कार्यकाल के दौरान ईरान के साथ युद्ध की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “कुछ भी हो सकता है, कुछ भी हो सकता है.  कुछ भी हो सकता है.  यह बहुत ही अस्थिर स्थिति है.” इसी टाइम मैगजीन ने डोनाल्‍ड ट्रंप को साल 2024 के पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड देने के लिए चुना है.

इससे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप ने बतौर राष्‍ट्रपति अपने पहले कार्यकाल में साल 2020 में ईरान पर एयर स्‍ट्राइक का आदेश दिया था, जिसमें ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी.

इतना ही नहीं 2018 में ट्रंप अपने पूर्ववर्ती राष्‍ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 2015 में किए गए परमाणु समझौते से भी मुकर गए थे और ईरान पर फिर से अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे, जिनमें ढील दे दी गई थी. इसके कारण ईरान की यूरेनियम को समृद्ध करने की क्षमता को सीमित कर दिया था, जो कि परमाणु हथियार बनाने के लिए सबसे जरूरी सामग्री है.

Related Articles

Back to top button