विश्‍व

‘मैं राष्ट्रपति होता तो युद्ध नहीं होता’ पुतिन को ट्रंप का खुला मैसेज, इसे रोकिए वरना

अमेरिका की सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पुराने तेवर में आ गए हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जो चौंका देने वाले हैं. अब उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सीधा संदेश दिया और कहा कि इस युद्ध को अब खत्म किया जाना चाहिए. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर वह राष्ट्रपति होते.. (जब युद्ध की शुरुआत हुई थी तो जो बाइडेन राष्ट्रपति थे) तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता.

ट्रंप ने कहा कि मैं रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. मैं रूसी लोगों से प्यार करता हूं और राष्ट्रपति पुतिन के साथ हमेशा मेरे अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने अमेरिका में अपने कार्यकाल के दौरान रूस को लेकर फैलाई गई ‘रूस, रूस, रूस’ की अफवाहों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रूस ने दूसरे विश्व युद्ध में अपनी 60 मिलियन से ज्यादा जानें गंवाईं और हमें इसे कभी नहीं भूलना चाहिए.

ट्रंप ने पुतिन से अपील की कि वह इस ‘मूर्खतापूर्ण युद्ध’ को तुरंत खत्म करें. उन्होंने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था गिर रही है और इस युद्ध को जारी रखना केवल हालात को और खराब करेगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही कोई समझौता नहीं होता तो उन्हें रूस से अमेरिका और अन्य देशों को बेचे जाने वाले सामान पर भारी कर, टैरिफ और प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे.

ट्रंप ने कहा कि हम इस युद्ध को दो तरीकों से खत्म कर सकते हैं.. आसान तरीका या कठिन तरीका. आसान तरीका हमेशा बेहतर होता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि एक समझौता किया जाए ताकि और जानें न जाएं.

ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर पुतिन युद्ध खत्म नहीं करते तो उन्हें रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे. उन्होंने साफ किया कि यह कदम रूस की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद नुकसानदायक होगा. उन्होंने कहा कि मैं यह कदम रूस और पुतिन के भले के लिए उठाऊंगा. लेकिन यह तभी संभव है जब यह युद्ध खत्म हो.

ट्रंप ने कहा कि अगर वह तब राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. उन्होंने इसे अपने नेतृत्व की ताकत और कूटनीति की सफलता का परिणाम बताया. ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके पास इस युद्ध को खत्म करने का एक स्पष्ट और प्रभावी तरीका है, जिसे वह लागू कर सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान वैश्विक राजनीति में एक बड़ा संदेश है. उन्होंने पुतिन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर यह युद्ध जारी रहता है, तो इसके गंभीर आर्थिक परिणाम होंगे.

Related Articles

Back to top button