प्रमुख समाचारव्‍यापार

Gold-Silver Price Today: बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी, जानें आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी में बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी में बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं, अमेरिकी सरकार के आंशिक शटडाउन और फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ा दिया, जिससे सर्राफा कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

खबर के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा ₹535 (0.45%) उछलकर ₹1,17,800 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी डिलीवरी वाला अनुबंध ₹617 (0.52%) चढ़कर ₹1,19,055 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है जब सोने में तेजी बनी हुई है।

चांदी ने भी तोड़े रिकॉर्ड

दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹2,699 (1.89%) बढ़कर ₹1,44,844 प्रति किलोग्राम पर पहुंची। मार्च 2026 अनुबंध ₹3,980 (2.77%) की तेजी के साथ ₹1,47,784 प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

किस वजह से है सोना असर

अमेरिकी सीनेट द्वारा व्यय विधेयक पारित न किए जाने के चलते सरकारी शटडाउन हुआ, जिससे निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी और उन्होंने सुरक्षित निवेश साधनों, जैसे सोना और चांदी की ओर रुख किया। कमजोर अमेरिकी श्रम आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और बल दिया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी कहते हैं कि अमेरिकी शटडाउन और बढ़ते जोखिम के कारण निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर झुके, जिससे कीमतों में उछाल आया। साथ ही, कमजोर आर्थिक संकेतकों के कारण फेड की नीति में ढील की संभावना बढ़ गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1% उछलकर $3,903.45 प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंचा, जो पहली बार $3,900 के पार गया है। वहीं, चांदी $47.81 प्रति औंस तक पहुंच गई।

कमजोर डॉलर से भी मिला सपोर्ट

डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाता है, 0.16% गिरकर 97.62 पर आ गया। कमजोर डॉलर की वजह से अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना सस्ता हो गया, जिससे मांग और कीमतों को सपोर्ट मिला। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि व्यापारी अब फेड की अगली बैठक और संभावित ब्याज दर कटौती की ओर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दिसंबर में कटौती की संभावना लगभग 76% तक पहुंच चुकी है।

Related Articles

Back to top button