कृषि

खेती में लगातार प्रयोग से मिली अलग पहचान, सीजन में करते हैं लाखों की कमाई!

गोपालगंज. जिले के एक किसान ने गोभी की खेती में ऐसा कारनाम कर दिया है कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे. ये किसान सदर प्रखंड के नवादा गांव के रहने वाले रमावतार प्रसाद हैं, जिनकी चर्चा आज पूरे दियारे इलाका में हो रही है.  जिले के अन्य किसान जहां गोभी के पौधों की बुवाई के बारे में ही सोच रहे हैं, तब ये किसान एक बार गोभी की कटाई कर कर चुके हैं. उसी खेत में दूसरे फेज की गोभी तैयार है और तीसरे फेज की बोआई की तैयारी भी शुरू कर दी है. किसान रमावतार प्रसाद एक ही सीजन में तीन बार गोभी खेतों से निकाल लेते हैं और लाखों रुपए की आमदनी कर लेते हैं.

रामावतार प्रसाद को कृषि विभाग उन्नत किसान के रूप में मानता है. जब भी कृषि विभाग से किसी एग्रीकल्चरल टूर के लिए ऑफर आता है, तो सबसे पहले तैयार रहते हैं और मन में इच्छा होती है कि दूसरी जगह पर जाकर यह कृषि की नई तकनीक को जाने. जहां ये जाते हैं, वहां से बीज की नई वैरायटी को लाते हैं और उसका प्रयोग भी करते हैं. अभी तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्यों का तकनीक जानने के लिए यात्राएं कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button