प्रमुख समाचारविश्‍व

Earthqauke: भूकंप के तेज झटकों से हिली अर्जेंटीना की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

Earthqauke Argentina News: अर्जेंटीना की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी। गुरुवार को सैंटियागो डेल एस्टेरो प्रांत में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।

Earthqauke Argentina News: अर्जेंटीना की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी। गुरुवार को सैंटियागो डेल एस्टेरो प्रांत में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप रात 21:37 बजे (UTC) आया। इस भूकंप का केंद्र उत्तरी अर्जेंटीना के एल होयो शहर से 29 किलोमीटर पश्चिम में और धरती से 571 किलोमीटर (354 मील) की गहराई में था।

हालांकि भूकंप के झटकों से किसी तरह से नुकसान की खबर नहीं है। इस भूकंप की गहराई ज्यादा थी और इतनी गहराई में आने वाले भूकंप धरती के सतह पर व्यापक विनाश की संभावना कम रखते हैं, लेकिन इन्हें एक बड़े दायरे में महसूस किया जा सकता है।

USGS के मुताबिक यह भूकंप नाज़्का प्लेट के दक्षिण अमेरिकी प्लेट के नीचे धंसने (Subduction) की प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। यह इलाका गहरे और शक्तिशाली भूकंपीय घटनाओं के लिए जाना जाता है। ऐसा देखा गया है कि नाज़्का प्लेट के नीचे धंसने से उत्पन्न तनाव अक्सर धरती के सतह से सैकड़ों किलोमीटर नीचे भूकंप का कारण बनता है।

तुर्की में भूकंप के झटके

तुर्की के इस्तांबुल और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के कारण लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकले तथा स्कूलों को खाली करना पड़ा, लेकिन किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता पांच थी और इसका केंद्र तेकिरदाग प्रांत के पास मरमारा सागर में केंद्रित था। एएफडी के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:55 बजे (भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर) आया और इसका केंद्र सतह से 6.71 किलोमीटर की गहराई पर था। इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इंडोनेशिया के वेस्ट पापुआ में 5.5 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया के वेस्ट पापुआ इलाके की धरती भी भूकंप से हिल उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप की पुष्टि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने की। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तट के निकट था और गहराई लगभग 20 किलोमीटर के करीब थी। हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इंडियानेशिया का यह प्रांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिस कारण इस क्षेत्र में भूकंपीय घटनाएं आम हैं, जहां इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट की टेक्टोनिक गतिविधि सक्रिय रहती है।

Related Articles

Back to top button