Stock Market: सेंसेक्स 270 अंक में गिरावट, निफ्टी 26,000 के नीचे फिसला, जानें अपडेट

शेयर बाजार में बुधवार की सुबह निवेशकों के लिए निराशाजनक रही। सपाट शुरुआत के बाद अचानक भारी बिकवाली ने मार्केट का मूड बिगाड़ दिया। 9:30 बजे तक स्थिति ऐसी हो गई कि सेंसेक्स धड़ाम होकर 270 अंक नीचे फिसल गया और 85,000 के ऊपर की पकड़ खो बैठा, वहीं निफ्टी 26,000 के अहम स्तर के नीचे लुढ़क गया। तेजी के रफ्तार पर ब्रेक लगने से निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई और बाजार का सेंटिमेंट कमजोर होता चला गया।
ऑटो, FMCG और PSU बैंक बने गिरावट के ‘खलनायक’
शुरुआती कारोबार में आईटी, फार्मा और मेटल शेयर मार्केट को संभालने की कोशिश करते दिखे, लेकिन FMCG, PSU बैंक और ऑटो सेक्टर में आई तेज गिरावट ने बाजार को नीचे धकेल दिया। इन सेक्टर्स की कमजोरी ने पूरे इंडेक्स पर दबाव बना दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार बिकवाली का दौर जारी रहा।
एंजेल वन के शेयर में भी झटका
इसी बीच ब्रोकरेज कंपनी एंजेल वन लिमिटेड के शेयरों में भी दबाव देखा गया। नवंबर में कंपनी का ग्रॉस क्लाइंट एक्विज़िशन 0.5 मिलियन रहा, जो अक्टूबर से 11.1% और पिछले साल से 16.6% कम है। क्लाइंट बेस भले 1.5% महीने-दर-महीना बढ़ा और सालाना 21.9% उछलकर 35.08 मिलियन तक पहुंचा, लेकिन ऑर्डर वॉल्यूम तेजी से घटा। नवंबर में कुल ऑर्डर 117.3 मिलियन रहे, जो महीने-दर-महीना 12.3% और साल-दर-साल 10.4% कम हैं। एवरेज डेली ऑर्डर भी 6.17 मिलियन रह गए, यानी अक्टूबर से 7.7% और सालाना 15.1% की गिरावट। इन कमजोर आंकड़ों ने कंपनी के शेयर पर और दबाव बढ़ा दिया।
मार्केट की हालत अभी भी नाजुक
एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक संकेतों की कमजोरी, घरेलू सेक्टर-विशिष्ट दबाव और तेजी से बदलते निवेशक सेंटिमेंट की वजह से बाजार में अस्थिरता फिलहाल बनी रह सकती है। खासकर ऑटो, FMCG और PSU बैंक में कमजोरी जारी रही तो निफ्टी को 26,000 के ऊपर टिकना मुश्किल हो सकता है।



