मनोरंजन

शोभिता धुलिपाला के लगी नागा चैतन्य के नाम की हल्दी, पेली राता रस्म से सामने आई प्यारी तस्वीरें!

साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और अब प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. शोभिता धुलिपाला की पेली राता रस्म में नागा चैतन्य का परिवार पहुंचा. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है.

पेली राता रस्म में शामिल हुए एक सूत्र ने बताया, “शोभिता की शादी का जश्न पेली राता रस्म से शुरू हुआ, जो लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है. फिर मंगला स्नानम की रस्में निभाईं, जिसे हल्दी की रस्म भी कहते हैं.”

इसके साथ ही पेली कुथुरु रस्म भी की गई, जिसमें शोभिता दुल्हन की पोशाक में नजर आईं. जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार शोभिता को विवाहित महिलाओं ने आशीर्वाद के साथ श्रृंगार का सामान दिया. समारोह में शोभिता के ससुराल पक्ष के साथ दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य भी दोपहर के भोजन के लिए शामिल हुए.

दोनों की हल्दी रस्म की तस्वीरें और वीडियो मोंटाज सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. क्लिप में दोनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि परिवार के सदस्य जोड़े पर फूलों की बरसात करते नजर आ रहे हैं.

हल्दी की रस्म के लिए शोभिता ने लाल खूबसूरत साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना तो वहीं, चैतन्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहने कैमरे में कैद हुए. इससे पहले शोभिता ने अपने पासुपु दंचदम रस्म की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

Related Articles

Back to top button