देश

PM मोदी के बगल में खड़े शख्स को पहचानते हैं? एक देश के हैं राष्ट्रपति, पर सीने में भारत धड़कता है!

आज गुरुवार को एक तस्वीर पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनके बगल में सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नयापन है, जो चर्चा में छाया रहा. वो हैं सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम. दरअसल, राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम भारतीय मूल के एक ऐसे राजनेता हैं जिनकी जीत ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव में 70.4 प्रतिशत वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. तमिल मूल के थर्मन ने न केवल सिंगापुर की जनता का दिल जीता है बल्कि उनकी कहानी भारत से भी गहरे जुड़ाव को दर्शाती है. पीएम मोदी ने भी उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की बात कही.

थर्मन शनमुगरत्नम का जन्म 25 फरवरी 1957 को सिंगापुर में एक तमिल परिवार में हुआ था. उनके पिता कनगरत्नम शनमुगरत्नम एक प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट और कैंसर शोधकर्ता थे, जबकि उनकी मां एक गृहिणी थीं. इस सांस्कृतिक विविधता ने थर्मन को चार भाषाओं.. अंग्रेजी, तमिल, मलय और मंदारिन में दक्ष बनाया.

थर्मन ने अपनी शुरुआती शिक्षा सिंगापुर के एंग्लो-चाइनीज स्कूल से पूरी की. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) गए. जहां उन्होंने अर्थशास्त्र में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. 2011 में LSE ने उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए ऑनरेरी फेलोशिप से सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वुल्फसन कॉलेज से मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री ली. थर्मन ने अपनी पढ़ाई का अगला पड़ाव हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रखा. जहां उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. हार्वर्ड में उन्हें लुसियस एन. लिटॉयर फेलो अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के लिए दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button