ज्ञान-विज्ञान

यह तो असंभव था! रिसर्चर्स ने इंटरनेट वाली केबल से क्वांटम टेलीपोर्टेशन करके दिखाया!

Quantum Teleportation: रिसर्चर्स ने फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट केबल के जरिए क्वांटम टेलीपोर्टेशन करके दिखाया है. इस दौरान, उस केबल के जरिए इंटरनेट डेटा का ट्रांसफर भी होता रहा. क्वांटम टेलीपोर्टेशन, क्वांटम एंटैंगल्ड कणों का इस्तेमाल करके बड़ी दूरियों तक सूचना भेजने-रिसीव करने का एक जरिया है. Optica जर्नल में छपी, रिसर्चर्स ने कहा कि इस कामयाबी का मतलब है कि क्वांटम कम्युनिकेशन के लिए मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर इस्तेमाल हो सकता है. लीड रिसर्चर और अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, प्रेम कुमार ने कहा, ‘यह बेहद उत्साहित करने वाला है क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि यह संभव है.’

कुमार ने कहा कि ‘हमारी रिसर्च दिखाती है कि अगली पीढ़ी के क्वांटम और क्लासिकल नेटवर्क्स एक यूनिफाइड फाइबर ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से चलाए जा सकते हैं. मूल रूप से, यह क्वांटम कम्युनिकेशन को अगले लेवल तक ले जाने का रास्ता खोलता है.’ उन्होंने बताया, ‘ऑप्टिकल कम्युनिकेशन में, सारे सिग्नल प्रकाश में कन्वर्ट किए जाते हैं. यानी उनमें प्रकाश के करोड़ों कण होते हैं, जबकि क्वांटम इंफॉर्मेशन में इकलौते फोटॉन यूज किए जाते हैं.’

चूंकि, इंटरनेट केबल्स प्रकाश के कणों से भरी होती हैं, इसलिए यह माना गया था कि वे क्वांटम टेलीपोर्टेशन के लिहाज से ठीक नहीं होंगी क्योंकि अकेला फोटॉन खोकर रह जाएगा. लेकिन रिसर्चर्स ने एक प्रकाश की एक खास वेवलेंथ का पता लगाया है जो स्पेशल फिल्टर लगाने पर उस शोर को कम कर सकती है. कुमार ने कहा, ‘हमने पाया कि हम क्लासिकल चैनल्स की मौजूदगी में भी, उनकी दखलअंदाजी के बिना क्वांटम कम्युनिकेशन कर सकते हैं.’

अपनी थ्‍योरी को टेस्ट करने के लिए, टीम ने 30 किलोमीटर लंबा फाइबर-ऑप्टिक केबल बिछाया. वे इसके जरिए क्वांटम इंफॉर्मेशन और इंटरनेट ट्रैफिक को एक साथ भेजने में सक्षम थे. अब रिसर्च टीम इसी प्रयोग को लंबी केबल्स के साथ दोहराने की कोशिश कर रही है. वे मानक अंडरग्राउंड केबल का भी इस्तेमाल करने की सो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button