PM Kisan Yojana: जल्द जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त, जल्दी करवा लें ये काम
PM Kisan Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
PM Kisan Yojana Latest Update: नई दिल्ली। भारत सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। देश भर में करोड़ों किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। भारत सरकार अब तक इस योजना के अंतर्गत कुल 21 किस्तों को जारी कर चुकी है। वहीं अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा जा रहा है कि आने वाले फरवरी महीने में 22वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। इस बार भी वही किसान इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे, जिन्होंने योजना से जुड़ी सभी जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर ली हैं। अगर किसी किसान का रिकॉर्ड अधूरा है, तो किस्त अटक सकती है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी कार्य पूरे करा लेने चाहिए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सबसे अनिवार्य काम है e-KYC कराना। सरकार ने इस बारे में स्पष्ट कहा है कि बिना e-KYC के किसी भी किसान को पीएम किसान योजना की किस्त नहीं दी जाएगी। किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर यह काम करा सकते हैं।




