कृषिदेशप्रमुख समाचार

PM Kisan Yojana: जल्द जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त, जल्दी करवा लें ये काम

PM Kisan Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

PM Kisan Yojana Latest Update: नई दिल्ली। भारत सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। देश भर में करोड़ों किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। भारत सरकार अब तक इस योजना के अंतर्गत कुल 21 किस्तों को जारी कर चुकी है। वहीं अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा जा रहा है कि आने वाले फरवरी महीने में 22वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। इस बार भी वही किसान इस स्कीम का लाभ ले पाएंगे, जिन्होंने योजना से जुड़ी सभी जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर ली हैं। अगर किसी किसान का रिकॉर्ड अधूरा है, तो किस्त अटक सकती है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ पाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी कार्य पूरे करा लेने चाहिए।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सबसे अनिवार्य काम है e-KYC कराना। सरकार ने इस बारे में स्पष्ट कहा है कि बिना e-KYC के किसी भी किसान को पीएम किसान योजना की किस्त नहीं दी जाएगी। किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर यह काम करा सकते हैं।

वहीं दूसरा जरूरी काम आधार-बैंक खाता लिंकिंग है। वे किसान जिन्होंने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया है या जिनके खाते में नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी में गड़बड़ी है, उनकी किस्त भी अटक सकती है। इसके अलावा आपके बैंक खाते में डीबीटी भी ऑन होना जरूरी है।

इन सब के अलावा किसानों को भू सत्यापन भी करा लेना चाहिए। वहीं जिन किसानों ने योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराते समय गलत जानकारी दर्ज की थी, उन्हें समय रहते इन गलतियों को ठीक करा लेना चाहिए।

अगर आप समय रहते इन गलतियों को ठीक नहीं कराते हैं, तो आपको अगली आने वाली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इस कारण किसानों को सलाह दी जाती है कि समय रहते ये जरूरी कार्य करा लें ताकि बिना किसी रुकावट के आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button