OTT पर दस्तक देने वाली है अनुपम खेर की ये फिल्म. कहानी ऐसी जो जीत लेगी दिल

Vijay 69 Trailer: अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विजय 69’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका हाल ही में धामकेदार ट्रेलर जारी किया गया है. ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में गिने जाने वाले अनुपम खेर हमेशा अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने उनकी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया है, जिसको देखने के बाद इस फिल्म को लेकर उनके फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. उनकी इस फिल्म का नाम ‘विजय 69’ है. अनुपम की ये फिल्म जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.
फिल्म के ट्रेलर में एक दिल को छू लेने वाली कहानी की झलक देखने को मिलती है. ‘विजय 69’ में अनुपम खेर ने 69 साल के एक आदमी का किरदार निभाया है, जो इस उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला लेता है. ये फिल्म अगले महीने नवंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म ‘विजय 69’ एक 69 साल के इंसान की कहानी है, जो ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की चुनौती स्वीकार करता है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने विजय का किरदार निभाया है.
उनका मजबूत इरादा लोगों को ये सोचने के लिए प्रेरित करता है कि किसी भी उम्र में अपने सपनों का पीछा करना कितना जरूरी है. जारी किए गए ट्रेलर में 69 साल के विजय की कहानी दिखाई गई है, जो एक चिड़चिड़े बूढ़े से दृढ़ निश्चयी प्रतियोगी बनता है. वो ट्रायथलॉन के लिए मेहनत करता है, जिसके लिए उसे लोगों के संदेह और मजाक का सामना करना पड़ता है. इस ट्रेलर में हंसी और संघर्ष के पल साथ देखने को मिलते हैं. फिल्म में मिहिर आहूजा और चंकी पांडे भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है.