विराट- रोहित या पंत नहीं..’ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ नॉमिनेशन में खूंखार भारतीय प्लेयर!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली और जीत दर्ज की. विराट, यशस्वी समेत कई खिलाड़ियों ने मेजबान टीम की धज्जियां उड़ा दीं. लेकिन ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ में विराट, रोहित, पंत और जायसवाल का नाम नजर नहीं आया है. आईसीसी ने नॉमिनेशन में 3 नाम दिए हैं, जिसमें एक साउथ अफ्रीकी, एक पाकिस्तानी और एक भारतीय प्लेयर के नाम हैं.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने पिछले महीने अपनी घातक गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 13 विकेट लेकर अपना खौफ भरा. वहीं, दूसरा नाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का है. रऊफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दमखम दिखाया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जमाया था. कोहली ने भी शतक से वापसी की. वहीं, पंत ने भी अपनी बैटिंग से प्रभावित किया. लेकिन चर्चा में आए थे टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह. उन्होंने मैच में 8 विकेट अपने नाम कर कंगारू टीम को नतमस्तक कर दिया था
इस अवॉर्ड की रेस में तीनों गेंदबाजों की तुलना करें तो जसप्रीत बुमराह और मार्को यान्सेन में टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों का प्रदर्शन हारिस रऊफ से कई ऊपर नजर आता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.