Naga Chaitanya ने सामंथा रुथ प्रभु के साथ तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार

साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी. बता दें, एक्टर की पहली शादी साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ से हुई थी, लेकिन इनका तलाक हो गया था. वहीं, हाल ही में एक्टर नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है.
इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने बताया कि सामंथा रुथ और मैं अब मूव ऑन कर चुके हैं. साथ ही एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी रखते हैं. इंटरव्यू में नागा ने कहा कि हम दोनों ने ही कुछ कारणों की वजह से ये फैसला लिया था और इस फैसले का हम दोनों सम्मान करते हैं. हम दोनों ही अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को अब कोई सवाल इस विषय में नहीं पूछना चाहिए. इससे ज्यादा क्लियरिफिकेशन की लोगों को क्या जरूरत होगी. मुझे नहीं समझ आता है.
एक्टर ने आगे कहा कि मैं अपने काम को लेकर आगे बढ़ रहा हूं. साथ ही एक्ट्रेस सामंथा भी आगे बढ़ रही हैं. हम अपनी जिंदगी में खुश हैं और लोगों से प्यार भी मिल रहा है. एक्टर ने दर्शकों से अपील की कि वह सामंथा के साथ उनके डायनेमिक्स को लेकर पॉजिटिव रहें क्योंकि उनके मन में अभिनेत्री के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है कई सारे लोग हैं, लेकिन लोगों ने मुझे अपराधी बना दिया है.
नागा चैतन्य ने आगे बताया कि जो भी फैसला था, यह बहुत सोचने के बाद लिया गया है. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. इसलिए मुझे पता है कि कैसा एक्सपीरियंस होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं.
जानकारी के बता दें, नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी. साल 2021 में इनका तलाक हो गया था. वहीं, नागा चैतन्य ने पिछले साल दिसंबर में शोभिता धूलिपाला से शादी की है.