इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए? संजय निरुपम ने सैफ अली खान से पूछा चुभने वाला सवाल

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की ‘इतनी जल्दी’ रिकवरी पर सवाल उठाया है. हां, उन्होंने सैफ और उनके परिवार से इस घटना के बारे में जानकारी देने की अपील की है. बांद्रा स्थित सैफ के घर पर चाकू से हमला हुआ था. निरुपम ने कहा कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. हम परिवार के साथ हैं. सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और बाहर वह ऐसे दिखे हैं जैसे वह शूटिंग करने के लिए फिट हैं. यह देखना आश्चर्यजनक है. डॉक्टरों ने कहा था कि चाकू उनकी पीठ में 2.5 इंच तक घुस गया था, जिसके लिए छह घंटे का ऑपरेशन करना पड़ा.
निरुपम ने कहा कि सैफ के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान जिस तरह से डॉक्टरों का बयान आया था, उसके बाद जिस तरह से सैफ अली खान की रिकवरी हुई, उससे कई सवाल पैदा हो रहा है. जब सैफ पर हमला हुआ, तो मुंबई में कानून व्यवस्था का मामला बन गया. विपक्षी नेताओं ने सरकार और गृह मंत्री पर विफल होने का आरोप लगाया. ऐसी स्थिति में परिवार को बताना चाहिए कि 16 जनवरी की रात क्या हुआ था? पुलिस की जांच में एक बांग्लादेशी पकड़ा गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं. बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी कंपनी को हम लोगों ने काम दे दिया है. इसके बावजूद सैफ अली खान के 11वें फ्लोर के घर पर एक चोर घुस जाता है. सैफ पर हमला होता है और वह बाहर निकल जाता है, पकड़ा भी नहीं जाता. यह हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले हम लोगों के लिए भी चिंता का विषय है इसलिए सैफ अली खान और उनके परिवार को सामने आकर पूरी सच्चाई बतानी चाहिए.