रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, इस मुद्दे पर की चर्चा

आज नई दिल्ली में खुजराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर संसदीय क्षेत्र खजुराहो लोकसभा के लिए ‘वन्दे भारत’ रेल सेवा शुरु करने हेतु क्षेत्र के नागरिकों की ओर से धन्यवाद दिया। कटनी जंक्शन से गुजरने वाली रेवांचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज रीठी रेलवे स्टेशन, रीवा-इतवारी, जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज तथा रीवा जबलपुर इंटरसिटी व दयोदया एक्सप्रेस व महाकौशल एक्सप्रेस का स्टॉपेज निवार स्टेशन कराने का आग्रह किया।
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के अंश भाग खजुराहो से सतना कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, कटनी जिले में रेलवे वाशिंक पिट स्थापित कराने व डीआरएम उपकार्यालय खोलने एवं खजुराहो से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में प्रथम श्रेमी वातानुकूलित कोच लगाये जाने का आग्रह किया।
ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए की बात
कटनी जंक्शन पर छपरा एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, प्रयागराज दोरंतो एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, AYC-RMM सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, आजमगढ़ एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे फेस्टिवल सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्टॉपेज किए जाने हेतु आग्रह किया।
खजुराहो से संचालित प्रयागराज एक्सप्रेस में वातानुकूलित कोच लगाने, भोपाल से खजुराहो के बीच महामना एक्सप्रेस में उच्च स्तर के कोच लगाने एवं लखनऊ से खजुराहो शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन किया जाने का अनुरोध किया। कटनी (मुड़वारा) से गुजरने वाली दुर्ग-जम्मूतवी व्हाया अमृतसर एवं जबलपुर-अटारी व्हाया अमृतसर एक्सप्रेस को पुनः नियमित रूप से चलाए जाने हेतु आग्रह किया।




