आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर CM मोहन, छत्तीसगढ़ में अचानक बढ़ी ठंड!
आज 24 नवंबर दिन रविवार है. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे
आज 24 नवंबर दिन रविवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे. सीएम देर रात विदेश के लिए रवाना हुए. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 76 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अचानक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
विदेश दौरे पर सीएम मोहन यादव- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर, डॉ मोहन यादव ने देर रात विदेश के लिए उड़ान भरी. निवेशकों को आमंत्रित करने यूके जर्मनी दौरे पर गए सीएम. मुख्यमंत्री फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए विदेशी प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न औद्योगिक संगठन एवं उद्योग, सीएम आज से 30 नवम्बर तक यू.के. और जर्मनी दौरे पर रहेंगे इस दौरान सीएम निवेश को अलग -अलग बैठकों में शामिल होंगे.