शिक्षा

दिल्ली में निकलीं सरकारी नौकरी, इसकी पढ़ाई करने वाले कर सकते हैं अप्लाई!

DSSSB Librarian Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विज्ञापन संख्या 09/2024 के तहत DSSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायालयों और पारिवारिक न्यायालयों में लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 7 फरवरी, 2025 को बंद हो जाएगी.

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन. सभी स्टेप को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को उपरोक्त पद पर नियुक्त किया जाएगा. DSSSB ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट पर 7 वैकेंसी के लिए DSSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2025 अधिसूचना जारी किया है. पात्र उम्मीदवार 7 फरवरी तक DSSSB लाइब्रेरियन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और अन्य डिटेल चेक करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें.

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 7 फरवरी, 2025 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के लिए DSSSB मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: लाइब्रेरियन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in या dsssbonline.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • यदि आप नए यूजर हैं, तो अपना नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और सटीक पर्सनल, एजुकेशनल और प्रोफेशनल डिटेल के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
  • अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के मुताबिक अपनी फोटो, साइन और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के आधार पर लागू आवेदन फीस का भुगतान करें.
  • एक बार आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाने पर, भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और सेव कर लें.

Related Articles

Back to top button