दिल्ली में 150 करोड़ का बंगला खरीदने वाले राजीव सिंह कौन हैं? कितनी है नेटवर्थ!

DLF Chairman Rajiv Singh Net Worth: देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुई 150 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी डील चर्चा में है. यह बंगला दिल्ली के महंगे इलाकों में शामिल लुटियंस जोन में है. इस बंगले को सिद्धांत रियल एस्टेट ने खरीदा है, जो कि डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह और उनके परिवार द्वारा संचालित कंपनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत रियल एस्टेट ने यह बंगला रंगोली रिसॉर्ट्स से खरीदा गया है. रंगोली रिसॉर्ट्स शीला फोम के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राहुल गौतम और उनके परिवार के स्वामित्व में है. दिलचस्प बात यह है कि रंगोली रिसॉर्ट्स ने इसी दौरान हेली रोड पर एक और प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत 165 करोड़ रुपये है. शीला फोम स्लीपवेल जैसे ब्रांड के तहत गद्दे और कम्फर्ट एक्सेसरीज़ बेचती है.
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE मैट्रिक्स के अनुसार, इस प्रॉपर्टी डील के लिए सिद्धांत रियल एस्टेट ने 10.5 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी चुकाई है. जबकि रंगोली रिसॉर्ट्स ने हेली रोड की प्रॉपर्टी के लिए 11.55 करोड़ रुपये स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया. यह दोनों डील पिछले साल अक्टूबर में रजिस्टर की गई थीं.
राजीव सिंह डीएलएफ के चेयरमैन हैं, जो भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है. उनकी कंपनी लुटियंस दिल्ली जैसे महंगे इलाकों में प्रॉपर्टी डील्स के लिए जानी जाती है. राजीव सिंह की अनुमानित संपत्ति लगभग 59,030 करोड़ है. वे रियल एस्टेट के बादशाह कहे जाने वाले कुशल पाल सिंह के इकलौते उत्तराधिकारी हैं.
राजीव सिंह का जन्म एक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट परिवार में हुआ. उनके पिता कुशल पाल सिंह ने डीएलएफ को भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट ब्रांड्स में बदल दिया. साल 2020 में 90 वर्ष की उम्र में कुशल पाल सिंह ने कंपनी की जिम्मेदारी अपने बेटे राजीव सिंह को सौंपी. इसके बाद से राजीव सिंह ने डीएलएफ की कामयाबी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से ग्रेजुएशन किया. साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.राजीव सिंह के बाद रियल एस्टेट में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मंगल प्रभात लोढ़ा और उनका परिवार है जिनकी नेटवर्थ 42,270 करोड़ है. वहीं, तीसरे स्थान पर आरएमजेड कॉर्प के अर्जुन मेंडा और उनका परिवार है, जिनकी अनुमानित संपत्ति 37,000 करोड़ रुपये है.