‘इतनी सीनियर पोजीशन पर हैं और ऐसी, ‘ L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण
इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने कुछ दिन पहले 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. लेकिन अब उनसे दो कदम आगे निकलकर लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन ने लोगों को 90 घंटे काम करने की एडवाइस दी है. साथ ही कहना है कि रविवार को भी काम करो. इस बयान के साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे सोशल मीडिया दो फाड़ हो गया है. कोई उनके इस बयान का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके बयान को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहा है. लेकिन अब इस मामले में दीपिका पादुकोण कूद पड़ी हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि इतनी बड़ी पोजीशन पर आने के बाद लोगों का इस तरह का बयान शॉकिंग है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टा स्टोरी पर इसे लेकर पोस्ट किया है. दीपिका ने Faye D’Souza के पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- ‘सीनियर पोजीशन के व्यक्ति के मुंह से ये सब बातें सुनकर शॉक्ड हूं. मेंटल हेल्थ मैटर करती है.’ एक्ट्रेस का ये कमेंट झट से वायरल हो गया.’
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि ‘रविवार को कर्मचारियों को घर पर टाइम नहीं बिताना चाहिए. आप घर में बैठकर क्या करेंगे. अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूरेंगे. आपकी पत्नी भी आपको कितनी देर तक घूरेगी.’ संडे को काम करने की सलाह देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.