स्‍वास्‍थ्‍य

खजूर खाने में 99% लोग करते हैं ये बड़ी गलती! सेहत हो सकती है खराब!

खजूर को अक्सर सुपरफूड माना जाता है. यह फाइबर, आयरन और कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खजूर को सही तरीके और समय पर न खाने से यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? अधिकतर लोग खजूर खाने का सही तरीका नहीं जानते और खाली पेट इसे खा लेते हैं, जिससे शरीर को फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है.

लॉन्जेविटी एक्सपर्ट प्रशांत देसाई ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि खजूर समेत चार ऐसी चीजें हैं, जिन्हें खाली पेट खाने से बचना चाहिए. इनका सेवन गलत समय पर करने से यह सेहत को फायदा पहुंचाने के बजाय बीमारियों को न्यौता दे सकती हैं.

खजूर के अंदर लगभग 90% शुगर होती है. खाली पेट खजूर खाने से शरीर में ब्लड शुगर का लेवल अचानक बढ़ सकता है, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा, खाली पेट खजूर खाने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है. अगर आप खजूर खाना चाहते हैं, तो इसे खाली पेट न खाएं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खजूर को देसी घी के साथ खाने से इसका असर शरीर पर बेहतर होता है. इसके साथ बादाम, काजू जैसे नट्स का सेवन करना भी फायदेमंद हो सकता है.

Related Articles

Back to top button