रवीना-भाग्यश्री ने किया भांगड़ा तो अक्षय ने ऐसे मनाई लोहड़ी, सेलेब्स सेलिब्रेशन

Celebs Lohri Wish: खुशियों और नई फसल से जुड़े त्योहार लोहड़ी को सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को लोहड़ी की ढेरों बधाई दी. बधाई देने वाले सितारों की लिस्ट में रवीना टंडन, भाग्यश्री, शहनाज गिल समेत अन्य का नाम शामिल है. चलिए आपको बताते हैं किसने क्या पोस्ट किया.
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां.’ शेयर की गई तस्वीरों में रवीना अलाव जलाती और भांगड़े की थाप पर थिरकती नजर आईं. तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ भाग्यश्री भी दिखीं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, ‘लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां! कितना नाचे, कितनी पानीपुरी खाई, कितनी खुशियां बटोरी. ढोल ताशे, गुड़ बताशे. सरसों दा साग और मक्की दी रोटी, आपका साथ हमेशा मजेदार.’
‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लोहड़ी की अलाव आपके जीवन में रोशनी, खुशियां, समृद्धि और गर्मजोशी लेकर आए। आप सभी को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं.’
सुनील शेट्टी ने बधाई देते हुए लिखा, ‘चलिए एक-दूजे के साथ साल की नई शुरुआत और फसल के नए मौसम का त्योहार मनाएं.’