‘ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले…’, कांग्रेस के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब!

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देने के मामले को लेकर मचे बवाल के बीच विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिवीजन ने सफाई दी है। विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन ने कहा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देने के मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि पाकिस्तान को हमारी कार्रवाई के बारे में बताना एक बड़ा अपराध है, विदेश मंत्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है, लेकिन किसने उन्हें ऐसा करने की इजाजत दी थी। इस वजह से भारत ने कितने एयरक्राफ्ट खो दिए। अब राहुल गांधी के बयान पर विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिवीजन (XP Division, MEA) ने सफाई दी है।
विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिवीजन (XP Division) ने कहा कि, ‘विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर एस जयशंकर का इस्तीफा मांगा। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘विदेश मंत्री- अपने अमेरिकी समकक्ष की ओर से किए जा रहे दावों का जवाब तक नहीं देते हैं, उन्होंने एक असाधारण रहस्योद्घाटन किया है। वह अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं, ये समझ से परे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून, 2020 को चीन को सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट दे दी और हमारी बातचीत की स्थिति खत्म कर दी। जिस शख्स को उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, उसने इस बयान से भारत को धोखा दिया है।’
एस. जयशंकर को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि हम आतंकवाद के ढांचे पर हमला कर रहे हैं और हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए (पाकिस्तानी) सेना के पास कुछ नहीं करने और इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने अच्छी सलाह नहीं लेने का फैसला किया।’ हालांकि, पीआईबी ने इन दावों को खारिज किया है कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विदेश मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।