देश

जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क और इकोसिस्टम पर प्रहार, 2024 में स्थानीय आतंकवाद का सफाया

जम्मू-कश्मीर में 2024 का साल सुरक्षाबलों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. स्थानीय आतंकवाद लगभग खत्म हो चुका है, और स्थानीय आतंकियों की संख्या सिंगल डिजिट में पहुंच गई है. सुरक्षाबलों की कड़ी रणनीति और मजबूत कार्रवाई के चलते आतंकी घटनाओं में भी भारी कमी दर्ज की गई है. अगर यही रफ्तार बनी रही, तो आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त घोषित किया जा सकता है.

सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी सफलता स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों से दूर रखने में रही. 2024 में केवल 7 स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए. यह आंकड़ा 2019 के मुकाबले 96% कम है, जब 132 युवा आतंकी संगठनों का हिस्सा बने थे. यह गिरावट सुरक्षाबलों की जागरूकता अभियान और आतंकियों के इकोसिस्टम को खत्म करने की रणनीति का नतीजा है.

2024 में जम्मू-कश्मीर में केवल 9 स्थानीय सक्रिय आतंकी बचे हैं. यह आंकड़ा पिछले कई दशकों में सबसे कम है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की संख्या हमेशा दहाई या सैकड़ों में रही है.

विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी अब भी एक चुनौती है. 2024 में सुरक्षाबलों ने 68 आतंकियों को मार गिराया, जिनमें से 42 विदेशी थे. इनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 4 शीर्ष कमांडर भी शामिल थे. सुरक्षाबलों ने न केवल आतंकियों को खत्म किया, बल्कि उनके वित्तपोषण और नेटवर्क को भी तोड़ दिया. सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों को विफल कर दिया गया, जिससे आतंकियों को नए कैडर जोड़ने और अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में कठिनाई हुई.

Related Articles

Back to top button