Uncategorized

CG News: नक्सली संगठनों को बड़ा झटका! दंतेवाड़ा में एक साथ 71 नक्सलियों का सरेंडर, 30 पर था 64 लाख का इनाम

Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सल विरोधी अभियान में आज बड़ी कामयाबी मिली है।

Naxalites Surrender News: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सल विरोधी अभियान में आज बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार की तरफ से की जा रही आत्मसमर्पण की अपील का असर देखें को मिला है।

30 माओवादियों पर ही कुल 64 लाख रुपये का इनाम

बताया जा रहा है कि, दंतेवाड़ा में एक साथ 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 30 माओवादियों पर ही कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों पर पुलिस पार्टी पर हमला करने, साजिश रचने, हत्या, लूट और अपहरण जैसे गंभीर वारदातों में शामिल रहने के आरोप है।

बताया गया है कि सभी नक्सलियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार के आकर्षक पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ा है। सभी नक्सलियों को शासन के नीति के अनुरूप राशि, रोजगार और आवासीय सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button