नीट घोटाले में 50 हजार की ईनामी दो महिलाएं गिरफ्तार, 3 साल से थीं फरार, जोधपुर पुलिस की बड़ी सफलता
जयपुर: जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के नेतृत्व में बनी हुई साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर नीट भर्ती परीक्षा 2021 के फरार दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आईजी कुमार ने बताया कि पिछले दिनों वृंदावन से पकड़ी गई छमी बिश्नोई से पूछताछ में 2021 भर्ती परीक्षा के मामले में फरार चल रही भवरी और संगीता के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद साइक्लोन टीम ने पुणे से भवरी को गिरफ्तार किया. भंवरी पुणे में किराए के मकान में किचन डेकोरेशन का काम करने के नाम पर रह रही थी. अब पुणे पुलिस की मदद से उसे प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाया जा रहा है.
संगीता सांचौर से गिरफ्तार
वहीं संगीता सांचौर से फरार होने की कोशिश में बस में बैठकर भाग रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसने किसी को फोन कर प्राइवेट गाड़ी मंगवाई. तभी सांचौर और जोधपुर जिले की सीमा पर संगीता को साइक्लोनर टीम ने गिरफ्तार कर लिया. रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वर्ष 2021 से लगातार यह दोनों फरार चल रही थीं. लेकिन साइक्लोनर टीम की कड़ी मेहनत से और पिछले दिनों पकड़ी गई छवि बिश्नोई ने इनका इनपुट दिया, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इन दोनों आरोपियों द्वारा पेपर लीक करना, डमी परीक्षार्थियों को परीक्षा में बिठाने सहित कई आरोप हैं. अब इनसे पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.