दमोह में नपा के कुएं में मिले मां-बेटे के शव, दो बेटों की पहले हो चुकी है मौत, जानिए पूरा मामला
MP Damoh News: तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक नगर पालिका के कुएं से एक महिला और उसके तीन माह के बेटे का शव बरामद किया गया है।

MP Damoh News: दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक नगर पालिका के कुएं से एक महिला और उसके तीन माह के बेटे का शव बरामद किया गया है। महिला अपने भाई की तेरहवीं में शामिल होने के लिए तेंदूखेड़ा आई थी।
नगर पालिका के कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक 1 स्थित कुएं में शवों को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रविंद्र बागरी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया।
भाई की तेरहवी में आई थी
मृतका की पहचान झरौली गांव निवासी 35 वर्षीय जयंती पति दुर्गा केवट और उसके तीन माह के बेटे देवांश के रूप में हुई। मृतक की दादी सिया रानी ने पुष्टि की कि वह अपने भाई की तेरहवीं में शामिल होने आई थी। जयंती कल रात से लापता थी। सुबह यह सब हो गया।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण अभी अज्ञात है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतका का पति एक मजदूर है। जानकारी के अनुसार, महिला पिछले पांच साल से बीमार थी और उसके दो बच्चों की पहले भी मौत हो चुकी है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।




