देशप्रमुख समाचारव्‍यापार

Gold-Silver Price Today: एक झटके में 14000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने का भी गिरा भाव, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: चांदी की चमक अचानक फीकी पड़ गई और यह एक ही दिन में करीब 14,000 रुपये प्रति किलो टूट गई।

Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। सोना-चांदी में निवेश करने वालों के लिए बुधवार का दिन बड़ा झटका लेकर आया। बीते कुछ सत्रों की तेज रैली के बाद आज कीमती धातुओं में जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। खासतौर पर चांदी की चमक अचानक फीकी पड़ गई और यह एक ही दिन में करीब 14,000 रुपये प्रति किलो टूट गई। कमजोर वैश्विक संकेतों और रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग ने बाजार का रुख बदल दिया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को चांदी वायदा में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बाद निवेशकों ने तेजी से मुनाफा वसूली शुरू कर दी, जिससे कीमतें फिसलती चली गईं। दिन के कारोबार में चांदी 14 हजार रुपये से ज्यादा गिरकर 2,35,814 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर तक पहुंच गई। यानी रिकॉर्ड हाई से चांदी करीब 21,000 रुपये तक टूट गई।

पिछले हफ्ते चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। MCX पर बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में करीब 15 प्रतिशत से ज्यादा की उछाल आई थी, जिससे निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला। ऐसे में रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद स्वाभाविक तौर पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिसने बुधवार को बाजार की दिशा पलट दी।

सोने का भाव

सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। 31 दिसंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 1,36,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1,36,190 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। 22 कैरेट सोना दिल्ली में 1,24,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। अन्य बड़े शहरों की बात करें तो पुणे और बेंगलुरु में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 1,36,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button