IND vs SA Match: भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा? देखें शेड्यूल
India vs South Africa 1st Test: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर एक रोमांचक सीरीज की तैयारी चल रही है।

India vs South Africa 1st Test: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो चुका है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर एक रोमांचक सीरीज की तैयारी चल रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। उसके बाद 3 वनडे और 5 टी20i मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी। भारत के लिए घरेलू सीरीज आसान होने वाली नहीं है, क्योंकि उनके सामने 2025 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम खड़ी है। हालांकि, यंग मेन इन ब्लू भी अपनी फुल दावेदारी पेश करने उतरेंगे। आइए जानते हैं कि, दोनों टीमों के पहला टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा।
भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कब होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 से 18 नवम्बर के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। काफी लंबे समय के बाद इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतर रही है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे होगा। ऐसे में दोनों के बीच एक कड़ी और रोमांचक टक्कर देखने को मिलने वाली है। इससे पहले भी जब दोनों का सामना हुआ था, तो एक रोमांचक सीरीज हुई थी।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 10 मैचों का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच पिछले 10 टेस्ट मैचों पर नजर डालें, तो टीम इंडिया इस मामले में आगे है। भारतीय टीम ने 6 मैच अपने नाम किए हैं, 4 में अफ्रीका को जीत मिली है। आखिरी साल 2023-24 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें सीरीज ड्रॉ हुई थी। उस बार भी 2 मैचों की सीरीज ही खेली गई थी। उससे पहले 2021-22 में अफ्रीका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में एक कड़ी टक्कर होनी तय है।
पिछले 5 टेस्ट मैच में किसका रिकॉर्ड बेहतर
दोनों टीमों की पिछले 5 टेस्ट मैच पर नजर डालें, तो भारतीय टीम को 3 में जीत, 1 में हार और 1 ड्रॉ हुआ है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 5 में से 4 अपने नाम किए हैं। दोनों टीमें अपना पिछला टेस्ट मैच जीतकर आ रही हैं। अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से उनके घर में जाकर हराया है, जबकि इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी थी। दोनों टीमें फॉर्म में हैं और दोनों के पास अच्छे मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।




