स्कूल ने सर्टिफिकेट नहीं दिया तो चाकूबाजी पर उतर आया फेल छात्र! 8 को मार दिया
जिस उम्र में बच्चों को नैतिकता और समाज के प्रति जवाबदेही के बारे में सिखाया जाना चाहिए उस उम्र में बच्चे चाकूबाजी पर उतर आएं तो ये किसकी हार मानी जानी चाहिए. चीन के एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां के जियांगसु प्रांत के एक स्कूल में चाकूबाजी हो गई. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. यह घटना शनिवार शाम को वूशी वोकैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुई. पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
असल में गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में जानकारी देते हुए यिक्सिंग शहर की पुलिस ने बताया कि यह हमला वूशी वोकैशनल स्कूल में हुआ है. यहां कई छात्र और स्टाफ सदस्य मौजूद थे. हमलावर की पहचान शू के रूप में हुई, जो इस साल ही स्कूल से स्नातक हुआ था.
पुलिस के अनुसार, शू ने यह हमला इसलिए किया क्योंकि उसे परीक्षा में फेल होने के कारण स्नातक प्रमाणपत्र नहीं मिला था. इसके अलावा, उसने अपनी इंटर्नशिप के दौरान कम वेतन मिलने से भी असंतुष्टि जताई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने स्कूल लौटकर अपनी नाराजगी को हिंसक तरीके से जाहिर किया.
जैसे ही मामला सामने आया पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही चीन के झुहाई शहर में एक हिट-एंड-रन हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई थी. इस तरह की घटनाओं से चीन में बढ़ती हिंसा पर सवाल उठ रहे हैं.