आज मैं जिंदा हूं तो भारत सरकार की वजह से? आखिर क्यों ऐसा बोलीं नुसरत भरूचा

Nushrat Bharucha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में काजोल, सना देओल के अलावा एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी शिरकत ली. जहां पर एक्ट्रेस ने कई चीजों को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने इजराइल का अनुभव भी शेयर किया, जब वे इजराइल में युद्ध में फंस गई थीं. नुसरत ने उस दौरान गुजरे हर एक पल के बारे में बताया कि कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, वो मेरे लिए इतना मुश्किल वक्त था.
नुसरत भरूचा ने इजराइल का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वहां युद्ध चल रहा था, तो वो फंसे हुए लोगों के साथ ही बेसमेंट में छिपी हुई थीं. कई घंटों तक बिना खाए-पिए, सहमी और शांत रहीं. वो मेरे लिए ऐसा पल था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं. इसी दौरान उन्होंने अपनी बातों में प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की. नुसरत ने बताया कि शायद आज मैं केवल नरेंद्र मोदी के वजह से ही इजराइल से वापस अपने घर आ पाई हूं. क्योंकि उस दौरान भारतीय सरकार के आदेशानुसार, भारतीय सेना का ऑपरेशन चला और सभी जवानों ने हम जैसे लोगों को इजराइल से वापस लाने में सफलता हासिल की.
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने इस दौरान बाल विवाह के मामले पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत में हर मिनट पर तीन बच्चों की शादी कर दी जाती है. बाल विवाह की संख्या काफी डरावनी है. यह एक अवैध है, लेकिन फिर भी हो रही है. नुसरत ने बताया कि ‘छोरी 2’ में उनका किरदार अपनी बेटी को बाल विवाह से बचाता है. नुसरत ने बताया कि ‘छोरी 1 पर हमें कोई बैकलैश नहीं मिला. मेरा मतलब है कि किसी ने नहीं बोला कि ये तो होता ही नहीं है अब. हमारे दर्शक काफी जागरूक हैं, क्योंकि वे इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि ये बुरी प्रथाएं अभी भी मौजूद हैं और इसे स्वीकार करना पहला कदम है. उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर लड़कियां जो इस उम्र में शादी कर लेती हैं, वे गुड़िया से खेल रही होती हैं और उनकी शादी कर दी जाती है. उनको आइडिया भी नहीं है कि उनकी जिंदगी आगे क्या होने वाली है. यह बहुत डरावना है. बाल विवाह में जो चीजें गलत हो सकती हैं, उनका यौन शोषण हो सकता है, उन्हें मानव तस्करी के तहत रखा जा सकता है, कम उम्र में गर्भधारण हो सकता है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा जोखिम होगा.